Anuradha Gupta on Clubhouse

Updated: Sep 10, 2023
Anuradha Gupta Clubhouse
64 Followers
23 Following
@sufigirl_anu Username

Bio

मुझे समझना आसान नहीं, एक उम्र चाहिए मुझे समझ पाने के लिए...

हाथों में दिल लिए घूम रहे है, कोई तो हो ऐसा, जो चेहरे की खूबसूरती से नही दिल के ज़ज्बातो से तराश दे❤️

Writing
Drawing
Dancing
Sometimes Singing

By professional-: HR Executive 🖋️
By Passion:- Shayra ❤️
Insta- sufigirl_anu
Snapchat- sufigirl_anu

जिन्दगी में मैं कुछ छिपाना भी नही चाहता
मगर मैं कुछ बताना भी नही चाहता

कश्मकश में हूँ की रो दूं हद से गुजर कर
मगर हद को पार कर जाना भी नही चाहता

मेरी शिकायत, मेरा दर्द चंद अल्फाज़ का है
बता दूं तो मगर विस्तार में समझाना भी नही चाहता

आंखों में देख कर समझो मुझे और जान जाओ
लेकिन दिल की बेचैनी दिखाना भी नही चाहता

लिखते लिखते लिख दूं सब शिकायतें, सब शिकवे
लेकिन इस कदर मैं खुदगर्ज़ हो जाना भी नही चाहता

गरूर में हूँ कि अकेले काफी हूँ हर हालात में
नाकाफ़ी हूँ मैं, मगर हक़ीक़त को अपनाना भी नही चाहता

दिल मे दर्द है पर मैं बताना नही चाहती.!!

कुरेद अपने ज़ख़्मो को,
भरी महफ़िल में, उसे बेज़्ज़त करना नही चाहती.!!

हाँ नही है अब मोहब्बत उससे,
पर नफरत भी मैं यू खुले आम करना नहीं चाहती.!!

तोड़ा उसने मुझे कुछ इस कदर है,
की अब एक भी बिता पल, याद करना नही चाहती.!!

मैं अब किसी का भी होना नही चाहती.!!


ना परख मुझे इस हद तक,
के
मैं खुद ही तेरे ख्वबो तक से दूर चली जाऊं.!!
ना परख मुझे इस हद तक,
के
मैं खुद ही अपनी वफाओं से मुँह कर जाऊ.!!
ना परख मुझे इस हद तक,
के
मैं खुद में ही कहीं गुम हो जाऊं.!!
ना परख मुझे इस हद तक,
के
मैं कभी तुझपे के ऐतबार ना कर पाऊं.!!
ना परख मुझे इस हद तक,
के
मैं तेरा मेरा इश्क ही भूल जाऊ.!!
करती हूँ बेइंतहा मोहब्बत तुझसे,
ना कर ज़लील इतना,
के
तेरा वजूद ही भूल जाऊ.!!



दुनिया की भीड़ से बेगानी मैं,

अपने आप में कुछ सुलझी उलझी सी दीवानी मैं,

दर्दो को खुद में समेते हुए, झूठी मुस्कान दुनिया को दिखाती मैं,

अँधेरे कमरे में बिन सोये ना जाने कितनी राते, गुज़ारती मैं,

एक तरफा प्यार में खुद को कुछ यूँ भूलतीं मैं.!!

Last 10 Records

if the data has not been changed, no new rows will appear.

Day Followers Gain % Gain
September 10, 2023 64 -1 -1.6%
October 03, 2022 65 -1 -1.6%
May 29, 2022 66 -4 -5.8%
April 22, 2022 70 -1 -1.5%
March 14, 2022 71 -4 -5.4%
January 16, 2022 75 -7 -8.6%
December 09, 2021 82 +32 +64.0%

Charts

Member of

More Clubhouse users