मौत आ जाए पर कभी किसी पर दिल ना आए😉😐
तुमको अपने उलट नहीं माना
और तुमने निकट नहीं माना
हमने दुनिया में गलतियाँ ढूँढी
सिर्फ तुमको गलत नहीं माना☹️
दो हिस्सों में बंट गई उम्र सारी..
"अभी"... उम्र नहीं तुम्हारी..
"अब"...... उम्र नहीं तुम्हारी...!!
💔💔💔
यूं
तो वो बेहद खूबसूरत है।
इस कटे eyebrow के दौर में।
उसके माथे पे काली बिंदी लगाना ही मुझे अच्छा लगा।।
ये जो माथे की बिंदी है।
इसे आईने पे लगा देती हो।।
खूद तो सजती हो साथ में
आईने को भी सजा देती हो।।❤️❤️😍