Post for the day..
अकेले पड़ चुके लड़के
अपने लिए चुनते है
रात,अँधेरा,छत,शराब और धुआं,
हो जाते है इतने लापरवाह
कि घर के साथ
उनका मन भी सन जाता है धूल से,
मर जाती है उनकी भूख
और साथ ही उनकी सभी संवेदनाएं
अकेले पड़ चुके लड़के
जीवित तो होते है
लेकिन उनमे किंचित भी जीवन शेष नहीं होता।
©mittal_saab
⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️
Love to write hindi poetry, stories and on social issues ✍️
Debate zone : Indian independence history, hinduism, current affairs,
I'm a feminist who hates feminism...
professional profile : Managment & Sales rolls in edutech company 🎓
📍Sri Ganganagar 🔁 Gurugram
🇮🇳
----------------------------
मुझे कविताएं लिखनी नहीं आती। मै तो बस रोप देता हूं अपना हृदय किसी कागज पर। जहाँ फिर कचनार बन उग आती है वो सुहानी लड़की। मैं उसे एकटक देखता रह जाता हूं, कि कोई भला इतना सुंदर कैसे हो सकता है! तभी हवा का एक झोंका धीमे से कहता है..
तुमने हृदय नहीं, अपना ईश्वर लिखा है।
©मित्तल_साब