येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ,🙏🙏
अगर हुआ मेरे धर्म पर घात तो मैं प्रतिघात करूँगा
मैं हिन्दू हूँ हिंदुत्व की ही बात करूँगा .
जय श्री राम🙏❤️☺️
वो हिंदु का विरोध करते हैं
यह उनकी धार्मिक शिक्षा है
पर आप हिंदू होकर भी
हिंदुत्व का विरोध करते हो तो
ये आपकी खून की खराबी हैं|😏👍
हिंदू धर्म का मूल मंत्र क्या है?
इसका मूलमंत्र सर्वधर्म समन्वय की रक्षा करना है। समस्त धर्म का लक्ष्य शांति, अंहिसा, मानवता और आपसी भाईचारा है।
धर्म क्या है संस्कृत में?
अहिंसा, क्षमा, सत्य, लज्जा, श्रद्धा, इंद्रियसंयम, दान, यज्ञ, तप और ध्यान – ये दस धर्म के साधन है । सुखार्थं सर्वभूतानां मताः सर्वाः प्रवृत्तयः । सुखं नास्ति विना धर्मं तस्मात् धर्मपरो भव ॥ सब प्राणियों की प्रवृत्ति सुख के लिए होती है, (और) बिना धर्म के सुख मिलता नहि ।